Vakri Mangal 2024–2025: Sabhi Rashiyon Par Iska Prabhav


मंगल, ग्रह को ज्योतिष में उस विशेष प्रभाव के लिए जाना जाता जो किसी व्यक्ति के भीतर जोश और साहस का बेहतरीन मेल होता है। वैदिक ज्योतिष
 Vedic astrology में मंगल एक पाप ग्रह माना जाता है। जन्म कुंडली में अपनी स्थिति के आधार पर असर डालने वाला होता है, जुनून, तेजी, आक्रामकता, निराशा और कभी-कभी ईर्ष्या जैसे गुण इस के द्वारा व्यक्तियों को मिल सकते हैं। अपने इन प्रभावशाली कारक तत्वों के आधार पर यह कुंडली और जातक दोनों को प्रभावित करता है। मंगल किसी को सेना का उच्च अधिकारी बना सकता है तो दूसरी ओर इसका प्रभाव आतंकवादी भी बना सकता है। मंगल की क्षमता और विविधता इन्हीं कारणों से सभी को प्रभावित करने वाली होती है। मंगल का गोचर बहुत महत्वपूर्ण है माना गया है क्योंकि यह जन्म कुंडली के विभिन्न भावों पर असर डालते हुए हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रभावित करता है। इसके कारण स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन विशेष रूप से प्रभावित होते हैं। मंगल अचानक होने वाले घाटे, नुकसान और चोरी इत्यादि कार्यों के लिए भी जिम्मेदार होता है। मंगल का वक्री Mars retrograde होना एक विशेष ज्योतिषीय घटना है, क्योंकि जब भी कोई पाप ग्रह वक्री होता है, तो यह हम पर और भी खराब असर डाल सकता है लेकिन इसके ये असर कुछ विशेष कारणों से भी अपना असर डालते हैं इसलिए सभी को बुरा असर मिले ऐसा जरूरी नहीं है। आइए जान लेते हैं सभी राशियों पर मंगल के वक्री होने का असर और परिणाम।

Comments

Popular posts from this blog

Why There Is Delay In Marriage Know The Reason & Solution

Career Predictions for 2025 Based on Your Zodiac Sign

Astrology Predictions: Marriage Insights And Career Abroad Prospects